• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: लंदन , गुरुवार, 12 अगस्त 2010 (16:40 IST)

ब्रिटेन में नौकरी हथिया रहे हैं भारतीय

ब्रिटेन में नौकरी हथिया रहे हैं भारतीय -
गैरयूरोपीय देशों से ब्रिटेन आने वाले वालों की संख्या कम करने के ब्रिटेन की डेविड कैमरन सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद इस साल अप्रैल से जून के बीच 37,000 भारतीय काम के लिये ब्रिटेन पहुँचे।

ब्रिटेन के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा जारी आँकड़ों ने आव्रजन मंत्री डैमियन ग्रीन के प्रयासों पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है। ग्रीन ने रोजगार के लिए ब्रिटेन आने वाले गैरयूरोपीय कामगारों पर रोक लगाने के विभिन्न उपाय किए हैं।

आँकड़ों के मुताबिक, अप्रैल और जून के बीच 1,86,000 लोगों ने ब्रिटेन में काम करना शुरू किया जिसमें से 1,45,000 लोग विदेशी हैं, जबकि 41,000 लोग ब्रिटेन के नागरिक हैं।

आधे से ज्यादा 77,000 विदेशी कर्मचारी यूरोपीय देशों के हैं जिनके पास ब्रिटेन में काम करने का अधिकार है। यूरोपीय संघ के बाहर से ब्रिटेन आने वाले लोगों में आधे से अधिक 37,000 लोग भारत से ब्रिटेन आए। इससे संकेत मिलता है कि भारतीय पेशेवरों के हुनर की ब्रिटेन में काफी माँग है।

सांख्यिकी कार्यालय के इन आँकड़ों ने मंदी, छँटनी और बेरोजगारी के इस दौर में ब्रिटेन सरकार को चिंता में डाल दिया है। (भाषा)