शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. आईटी खबर
Written By ND
Last Modified: नोएडा , रविवार, 3 जून 2007 (16:29 IST)

इम्पिटस ने नए ग्राहक जुटाए

इम्पिटस ने नए ग्राहक जुटाए -
आउटसोर्स प्रोडक्ट इंजीनियरिंग सेवा क्षेत्र की अग्रणी इम्पिटस टेक्नोलॉजीस ने दो नए ग्राहकों को जोड़ने की घोषणा की है। इसके साथ अब कंपनी के पास 35 से अधिक प्रतिष्ठित ग्राहक हो गए हैं।

विज्ञप्ति के अनुसार इम्पिटस ने ब्लॉग रेटिंग इंजन क्षेत्र की पुरोधा के साथ गठबंधन किया है जो वेब 2.0 एप्लीकेशन प्रयोग करती है।

इम्पिटस इस ग्राहक को डेवलपमेंट, डाटा बेस ऑप्टीमाइजेशन और क्वालिटी एश्योरेंस सेवाएँ प्रदान करेगी।

इम्पिटस बाजार की दिग्गज कंपनी के साथ काम करेगी जो अगली पी़ढ़ी के इलेक्ट्रॉनिक भुगतान, लेन-देन प्रक्रियाओं व ओवर द एयर मैनेजमेंट सिस्टम व रीडर्स के लिए क्रांतिकारी टेक्नोलॉजी उपलब्ध कराएगी।

इस टेक्नोलॉजी से ग्राहक रेडियो फ्रीक्वेंसी समर्थित क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, की फॉब्स, एक्सेस कार्ड और इंफ्रारेड सैलफोन की मदद से मौजूदा प्वाइंट ऑफ सेल सिस्टम पर सम्पर्क रहित भुगतान कर सकेंगे।

इम्पिटस टेक्नोलॉजीस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रवीण कांकरिया ने यहाँ जारी विज्ञप्ति में बताया कि हम अपने ग्राहकों को सर्वोत्तम इंजीनियरिंग प्रतिभा व समस्या समाधान के लिए सर्वोत्तम आविष्कारी दृष्टिकोण उपलब्ध कराते हैं। इसीलिए ग्राहकों की संख्या बढ़ रही है।