शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

हिजाब पहनकर स्कूल आने से रोका

हिजाब पहनकर स्कूल आने से रोका -
ब्रिटेन के ब्लैकबर्न कस्बे में दो मुस्लिम छात्राओं और उनकी अध्यापिका को हिजाब पहनकर आने पर स्कूल में प्रवेश करने से रोक दिया गया है, जिससे लंकाशायर काउंटी में नस्ली विवाद की आशंका पैदा हो गई है। तीनों को स्कूल में आने से पहले हिजाब हटाने के लिए कहा गया।

यह कस्बा न्याय मंत्री जैक स्ट्रा का चुनाव क्षेत्र है और यह स्थान पहले भी महिलाओं द्वारा परंपरागत बुर्का पहने जाने को लेकर विवादित हो चुका है।

ग्रेट हारवुड के एक मुस्लिम स्कूल में पढ़ने वाली दोनों मुस्लिम छात्राएँ और उनकी अध्यापिका निकटस्थ ब्लैकबर्न स्थित सेंट मैर्रीज स्कूल के वार्षिक उद्‍घाटन दिवस के मौके पर गई थीं।

स्कूल के प्रवक्ता ने कहा कि हिजाब हटाने का आग्रह इसलिए किया गया था क्योंकि यह स्कूल की नीति के खिलाफ था। दोनों छात्राएँ हिजाब हटाने पर सहमत हो गईग लेकिन उनकी अध्यापिका ने इससे इनकार कर दिया।