शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: लंदन , शनिवार, 22 दिसंबर 2012 (22:33 IST)

वीजा विलंब से ब्रिटेन में फंसे भारतीय छात्र

वीजा विलंब से ब्रिटेन में फंसे भारतीय छात्र -
FILE
ब्रिटेन में भारतीयों समेत कई विदेशी छात्र बिना पासपोर्ट के फंस गए हैं और वे क्रिसमस के अवसर पर अपने देश जाने में असमर्थ हैं, क्योंकि ब्रिटेन की बार्डर एजेंसी ने उन्हें वीजा के लिए फिर से आवेदन देने को कहा है।

गार्जियन की खबर के मुताबिक लंदन स्कूल ऑफ फिल्म में अमेरिका, भारत, रूस तथा लेबनान तक के छात्रों से बार्डर एजेंसी ने नवंबर में अपना पासपोर्ट जमा कर देने को कहा था, ताकि उन्हें नया स्टडी परमिट जारी किया जा सके।

नए अकादमिक वर्ष के शुरू होने से पहले लंदन मेट्रोपोलिटन विश्वविद्यालय को उसके 'उच्च भरोसेमंद दर्जे' से वंचित करने के फैसले के बाद ऐसा हुआ।

गार्डियन ने कहा कि फिल्म स्कूल की ओर से डिग्रियां प्रदान करने वाले इस विश्वविद्यालय में भी ऐसे सैंकड़ों अंतरराष्ट्रीय छात्र हैं जो बार्डर एजेंसी में अधिक देरी की वजह से घर जाने में असमर्थ हो गए हैं जबकि तेज सेवा का वादा किया गया था।

विश्वविद्यालय के शिक्षा उपाध्यक्ष सैयद रूम्मान ने कहा कि उनके अनुसार 600-700 छात्र फंसे हुए हैं क्योंकि यूकेबीए के पास अब भी उनके पासपोर्ट हैं। (भाषा)