शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: न्यूयार्क , रविवार, 10 जून 2012 (01:07 IST)

राजारत्नम ने मुझे धोखा दिया- रजत गुप्ता

राजारत्नम ने मुझे धोखा दिया- रजत गुप्ता -
मैकेंजी के पूर्व प्रमुख रजत गुप्ता को एक निवेश फंड में जब एक करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ तो उन्होंने अपने करीबी मित्र और बर्कशायर हैथवे के पुनर्बीमा कारोबार के प्रमुख अजित जैन से कहा था कि हेज फंड संस्थापक राज राजारत्नम ने उन्हें ठगा और धोखा दिया।

बर्कशायर हैथवे के प्रमुख वॉरेन बफे के उत्तराधिकारी के तौर पर देखे जा रहे भारतीय मूल के जैन ने गुप्ता के खिलाफ चल रहे मामले में वीडियो रिकार्डिंग के जरिए गवाही दी।

गुप्ता के वकील गैर नैफ्टेलिस ने अदालत को जैन की 27 मई को रिकॉर्ड की गई गवाही दिखाई। वीडियो में जैन को एक कुर्सी पर बैठे हुए दिखाया गया है और वे नैफ्टेलिस द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे हैं। जैन ने अपनी गवाही के दौरान 2009 में कनेक्टिकट के स्टैमफोर्ड के एक रेस्तरां में खाने के दौरान हुई बातचीत के दौरान यह बात कही।

जैन ने कहा क‍ि जहां तक मुझे याद है, उन्होंने (गुप्ता ने) मुझे बताया कि उन्होंने राजारत्नम के साथ किसी योजना में एक करोड़ डॉलर का निवेश किया था और राज ने उनके साथ धोखाधड़ी की है। उन्हें अपने पूरे निवेश पर राजारत्नम के साथ नुकसान हुआ है। (भाषा)