शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

पेंटर जोसेफ सोलमन नहीं रहे

पेंटर जोसेफ सोलमन नहीं रहे -
मार्क रोथको के साथ तीस के दशक में प्रभावशाली कलाकारों का समूह बनाने वाले चित्रकार जोसेफ सोलमन का निधन हो गया है। े 99 साल के थे। सोलमन के प्रमुख डीलर तथा बोस्टन में मर्करी गैलरी के मालिक अमनोन गोल्डमैन ने कल बताया कि अपने मैनहटन अपार्टमेंट में सोते हुए बुधवार को उनकी मौत हो गई।

अपनी तूलिका से चित्रों को जीवंत बनाने वाले सोलमन ने आर्ट स्टूडेंट्स लीग तथा नेशनल अकादमी एण्ड डिजाइन से भी जुड़े रहे। उन्होंने बसों में सफर कर तथा शहर के सबवे में गुजरते हुए विषय चुने और न्यूयार्क की सड़कों के विभिन्न चित्र बनाए।

उनकी सर्वश्रेष्ठ कलाकृति में एक सबवे गोशेस है। तीस के ही दशक में सोलमन आर्ट फंट रिएलिटी के एड‍िटर-इन-चीफ बन गए और उसमें उन्होंने फोटो प्रकाशित कर एक नई शुरुआत की।

पचास के दशक में उन्होंनें एडवर्ड हूपर तथा जैक लेविन के साथ मिलकर रिएलिटी संस्था की स्थापना की। यह प्रकाशन उस किसी सिद्धान्त का विरोधी था जो यह प्रतिपादित करता था कि कैसे किसी कलाकार को चित्र बनाने चाहिए।