• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव-2012
  4. »
  5. गोवा
Written By भाषा
Last Modified: पणजी , गुरुवार, 9 फ़रवरी 2012 (17:16 IST)

गोवा चुनाव: असंतुष्ट नेताओं से परेशान कांग्रेस

गोवा चुनाव: असंतुष्ट नेताओं से परेशान कांग्रेस -
तीन मार्च को होने वाले गोवा विधानसभा चुनावों से पूर्व कांग्रेस के चुनावी प्रबंधक टिकट कटने से बागी हुए असंतुष्ट नेताओं को समझाने बुझाने में लगे हैं।

सत्तारूढ़ कांग्रेस की परेशानी इस बात से समझी जा सकती है कि इस पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की तीसरी और अंतिम सूची की घोषणा फिलहाल टाल दी है।

गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस 33 जबकि उसकी गठबंधन सहयोगी राकांपा सात सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी।

प्रत्याशियों की सूची को अंतिम रूप देने वाली स्क्रीनिंग समिति के प्रमुख और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ऑस्कर फर्नांडीज ने कई बैठकों के बाद कहा‍ कि हम हर महत्वाकांक्षी से मिलने की कोशिश करेंगे। उनसे बात करेंगे और उन्हें अपने साथ लाने का प्रयास करेंगे। बगावत से बचने के लिए फर्नांडीज सभी संभावितों और राज्य के असंतुष्ट नेताओं से मिल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यह सामान्य बात है कि जिस किसी को भी टिकट नहीं मिलता है उसे दुख होता है। पार्टी हर किसी से निजी रूप से बात करेगी और पूरा प्रयास करेगी कि वे :असंतुष्ट: संगठन नहीं छोड़े। (भाषा)