शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. मोदी फैक्टर
Written By भाषा
Last Modified: वाराणसी , गुरुवार, 20 मार्च 2014 (17:17 IST)

गुजराती मुस्लिम मोदी का प्रचार करेंगे

गुजराती मुस्लिम मोदी का प्रचार करेंगे -
FILE
वाराणसी। नरेन्द्र मोदी की कट्‍टर हिंदूवादी छवि से वाराणसी के मुस्लिम मतदाता भयभीत नहीं हों, इसके लिए पार्टी एक विशेष उपाय कर रही है। संघ और मोदी का मानना है कि मुस्लिम मतदाताओं के मध्य मोदी का डर समाप्त करने के लिए गुजराती मुस्लिमों की सेवाएं ली जाएं और वे वाराणसी आकर मोदी के पत्र में प्रचार करें।

वाराणसी में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या काफी है, इसलिय यहां के मुस्लिम समुदाय को यह समझाने की कोशिश की जाएगी कि उन्हें मोदी से किसी तरह घबराने की जरूरत नहीं है। वे मुस्लिम लोगों को बताएंगे कि गुजरात में मुस्लिम समुदाय तेजी से आर्थिक विकास कर रहा है और इस काम में उसे राज्य सरकार का भी सहयोग मिलता है। वे अच्छी आर्थिक स्थिति में हैं और सामाजिक तौर पर भी पूरी तरह से सुरक्षित भी हैं।

संघ का नेतृत्व चाहता है कि गुजरात के मुस्लिमों की बेहतर दशा और उनकी बेहतरी की जानकारी वाराणसी के मुस्लिमों को दी जाए। इस दिशा में मोदी को सर्वग्राही बनाने के लिए गुजरात के मुस्लिमों की फौज वाराणसी में पहुंचने लगी है और संघ के वरिष्ठ नेताओं की खास देखरेख में यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।