इंग्लैंड में राजपरिवार के लोगों से हाल ही में कहा गया है कि वे बताएँ कि अपने देहांत के उपरांत वे किस तरह दफनाया जाना पसंद करेंगे, ताकि लेडी डायना के अंतिम संस्कार के वक्त उठी विवादास्पद स्थितियों से बचा जा सके।
शाही परिवार के लोगों से सरकार ने यह भी पूछा है कि उनके अंतिम संस्कार समारोह में किन अतिथियों को निमंत्रित किया जाए और किस तरह का संगीत बजाया जाए। इस पर भी वे जाने से पहले प्रकाश डाल जाएँ।
विदेशी विचार और आचार से बुरी तरह प्रभावित इंडियन नेता काका से इस पृष्ठभूमि में हमारे वेबू ने जब बात की तो यह मसाला सामने आया।
वेबू- नेता काका, ब्रिटेन ओैर स्टेट्स में जो-जो होता है, सो-सो आपके देसी दिल में भी होता है तो पहले तो इस संयोग पर बधाई कबूलें और सबसे पहले बताएँ कि जब आप नहीं रहेंगे, तब आप क्या सुनना पसंद करेंगे?
काका- मैंने जिम्मेदार अधिकारियों को नोट करा दिया है कि उस वक्त तालियों की आवाज के साथ मेरे ही भाषणों के अंशों का कैसेट बजाया जाए। आर.डी.बर्मन के गाए गीत बजाए जाएँ और 'जुरासिक पार्क' फिल्म में जो डायनासोर की आवाजें थीं, वो भी सुनाई जाएँ, ताकि जब मैं 'थ्रिल्ड' अवस्था में नरक में पहुँचूँ तो वहाँ स्वर्ग की मस्ती छा जाए।
वेबू- नरक क्यों? 'स्वर्गवासी' कहलाने की इच्छा क्यों नहीं?
काका- स्वर्ग है बासी। हम जैसे ताज़गीपसंद लोगों के लिए स्वर्ग एक बासी चीज है। नरक में जो एडवेंचर है, जो हट के मजा है, जो प्यारी सी रिस्क है, वह स्वर्ग में कहाँ है रे वेबुआ! और फिर हमीं अकेले काहे को स्वर्ग में सड़ें ? अरे जहाँ हमारे साथी पोलिटिशियन, वहीं सुसरे हम भी।
वेबू- आप इस मौके पर किन्हें निमंत्रित करना चाहेंगे?
काका- उन्हें, जो मेरे जीते जी मेरे लिए वक्त न निकाल पाए।
वेबू- जैसे कि?
काका- जैसे स्पाइस गर्ल, मेडोना, पार्वती खान, अलीशा चिनॉय, अनैडा, व्हिटनी और सभी विश्व सुंदरियों को! और हाँ 'डिवाइन लवर्स' की हीरोइन सीमा को जरूर।
वेबू- विपक्षी नेताओं में से?
काका- सभी आएँ। बस, गोपीचंदन न आए। वह मुझे देखकर बहुत ज्यादा खुश होगा। फिर उसकी खुुशी मुझसे बर्दाश्त नहीं होगी और कहीं उठकर मैंने दो-चार हाथ जमा दिए तो बेकार में कार्यक्रम का क्रियाकरम हो जाएगा।
वेबू- और कौन आए? कौन न आए?
काका- जिसे आना हो दो रुपए का टिकट खरीदे और दर्शन कर ले। दर्शन पसंद न आएँ तो भी पैसे वापस नहीं होंगे।
वेबू- कम से कम इस प्रसंग को तो पैसे से न जोड़ें?
काका- इस चीज को समझो। टिकट होगा, तो जनता नियंत्रित रहेगी। वर्ना हम इतने पापुलर हैं कि जनता की भरमार जो है न पुलिस के लिए सिरदर्द हो जाएगी।
वेबू- ईश्वर आपके अंतिम संस्कार में इंद्रधनुष के सारे रंग भर दे यही कामना है। धन्यवाद!