शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. »
  3. बीबीसी हिंदी
  4. »
  5. बीबीसी समाचार
Written By भाषा

जिसने पिकासो का तलाक करवाया

जिसने पिकासो का तलाक करवाया -
BBC
लंदन में हुई एक नीलामी में पिकासो की एक पेंटिंग चार करोड़ डॉलर मे भी अधिक दाम में बिकी है। इस पेंटिंग में पिकासो की ऊँघती हुई प्रेमिका को गोद में किताब लिए दिखाया गया है।

कहा जाता है कि जब पिकासो पहली बार अपनी इस प्रेमिका मेरी टेरेस वॉल्टर से मिले थे तब उसकी उम्र 17 साल की थी और वह खुद 45 साल के थे। यह पेंटिंग उनके और उनकी पत्नी के बीच तलाक का कारण भी बनी।

जब उनकी पत्नी ओल्गा खोखलोवा ने इस पेंटिंग को एक प्रदर्शनी में देखा तो वह समझ गईं कि यह उनकी पेंटिंग नहीं है और पिकासो के जीवन में उनके अलावा और कोई भी है।

उनकी और उनकी इस प्रेमिका के संबंधों को कई सालों तक गुप्त रखा गया क्योंकि एक तो वह कम उम्र की थीं और दूसरे पिकासो भी शादीशुदा थे। बाद में वॉल्टर से पिकासो को माया नाम की लड़की भी हुई। उनसे प्रेरित होकर पिकासो ने 1932 में और कई पेंटिंग्स बनाईं।

सदबेज की ओर से हुई इस नीलामी में एक गुमनाम खरीदार ने फ़ोन पर बोली लगाकर इसे खरीदा। उम्मीद की जा रही थी कि इस पेंटिंग के ज्यादा से ज्यादा दो करोड़ अस्सी लाख डॉलर मिलेंगे लेकिन पिकासो के इस गुमनाम प्रशंसक ने सबको गलत साबित किया।