शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. ऑटो मोबाइल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

मर्सिडीज सेडान एस क्लास का डीजल मॉडल पेश किया

मर्सिडीज सेडान एस क्लास का डीजल मॉडल पेश किया -
जर्मनी की कार कंपनी मर्सिडीज बेंज ने अपनी लग्जरी सेडान एस क्लास का स्थानीय स्तर पर विनिर्मित डीजल मॉडल पेश किया है। इस मॉडल का महाराष्ट्र में दाम 1.07 करोड़ रुपए है। यह पहला मौका है जबकि मर्सिडीज अपने लोकप्रिय एस क्लास माडल का डीजल संस्करण पेश कर रही है।

PR

इसके अलावा कंपनी ने अपने चाकन संयंत्र में 100 किलोवॉट के रूफटॉप सौर संयंत्र से उत्पादन शुरू कर दिया है। इस संयंत्र से सालाना डेढ़ लाख यूनिट का उत्पादन होगा।

मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी इबरहार्ड केर्न ने कहा ‍कि हम चाकन संयंत्र में नई एस क्लास 350 का विनिर्माण कर काफी खुश हैं। इसमें हमने डीजल विकल्प की पेशकश की है। उन्होंने कहा कि मर्सिडीज ने पहली बार स्थानीय स्तर पर विनिर्मित एस क्लास मॉडल पेश किया है।

केर्न ने बताया कि कंपनी को अपने चाकन संयंत्र में इस साल सालाना उत्पादन क्षमता दोगुना कर 20,000 इकाई करने को पर्यावरणीय मंजूरी मिल गई है। जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी द्वारा पेश एस क्लास डीजल उसका पांचवां माडल है। घरेलू लग्जरी कार बाजार में कंपनी दूसरे नंबर पर है।