• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. युवा
  4. »
  5. आलेख
Written By ND

बोलिए आप, टाइप करेगा आईपैड

बोलिए आप, टाइप करेगा आईपैड -
ND
टैबलेट कम्प्यूटर की शक्ल बदलते हुए एप्पल ने एक बार फिर दूसरों के लिए लकीर लंबी कर दी। आईपैड 3 में एचडी टीवी से ज्यादा पिक्सल भर दिए और ऐसा सॉफ्टवेयर डाल दिया, जो सेके्रटरी की तरह टाइप करता जाएगा। मीडिया जगत और लेखकों के लिए आईपैड का यह डिक्टेशन सॉफ्टवेयर वरदान साबित हो सकता है। चलते-फिरते विचार आ जाएँ तो बस उसे बोलने लगिए। नया आईपैड उसे डिक्टेशन की तरह लेगा और सब कुछ टाइप हो जाएगा।

थ्रीजी के मुकाबले दमदार
स्टीव जॉब्स के गुजरने के बाद एप्पल ने पहली बार कोई प्रॉडक्ट बाजार में पेश किया है। यह 4जी हो गया है और पिक्सल इतने कि बड़ी से बड़ी तस्वीर न टूटे। दूसरे जानकारों का कहना है कि तेज प्रोसेसर गेम खेलने वालों के लिए मददगार होगा। एप्पल के प्रमुख टिम कुक के लिए यह आईपैड कुछ ज्यादा ही अहमियत रखता है, क्योंकि कंपनी के मुखिया के तौर पर उन्होंने पहली बार कुछ बाजार में पेश किया है। हालाँकि पिछले साल उन्होंने आईफोन 4एस भी जारी किया था, लेकिन उस वक्त स्टीव जॉब्स भी थे।

कोई नया नाम नहीं दिया
जॉब्स के ही अंदाज में कुक भी बाहर झूलती काली शर्ट और कैजुअल पतलून में स्टेज पर आए और लंबे वक्त तक नए आईपैड का परिचय कराते रहे। हालाँकि जॉब्स वाली बात नहीं दिखी। भले ही मीडिया इस नए आईपैड को आईपैड 3 कह रहा हो, कुक ने इसका कोई नाम नहीं दिया और इसे बस नया आईपैड बताया। अमेरिका में कीमत 499 डॉलर (लगभग 25,000 रुपए) रखी गई है। जाहिर है इसकी वजह से पुराने आईपैड की कीमत घटेगी।

दावा किया जा रहा है कि 4जी प्रोसेसर 3जी के मुकाबले 10 गुना तेज चल सकेगा। तकनीक की दुनिया का अनुमान है कि टैबलेट कम्प्यूटर बहुत जल्दी पीसी को पछाड़ देगा। सिर्फ 2011 में करीब साढ़े छह करोड़ टैबलेट कम्प्यूटर बिके हैं, जिसमें सबसे ज्यादा एप्पल के ही हैं।