1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. 9/11 एक दशक
  6. अल कायदा ने जारी किया अल जवाहिरी का वीडियो
Written By वार्ता

अल कायदा ने जारी किया अल जवाहिरी का वीडियो

अल कायदा
अमेरिका में 11 सितंबर 2001 को हुए आतंकवादी हमले की 10वीं बरसी पर आतंकवादी संगठन अल कायदा ने अपने नए सरगना आयमन अल जवाहिरी का एक वीडियो टेप जारी किया है।

जेहादियों के वीडियो टेप और भाषणों का पता लगाने वाली एसआईटीई मॉनिटरिंग सर्विस के अनुसार जेहादी वेबसाइटों पर अलकायदा ने 'द डान ऑफ एमीनेंट विक्ट्री' नाम से एक घंटे का वीडियो रिलीज किया है।

इसमें अल जवाहिरी का एक फोटो है और पाकिस्तान की सरजमीं पर अमेरिकी कार्रवाई में ढेर हुए खुंखार आतंकवादी बिन लादेन के भी एक अप्रसारित वीडियो के अंश हैं। फिलहाल यह नहीं पता चल सका है कि इन आतंकवादियों ने इस टेप में क्या कहा है।

हमले के दस वर्ष पूरे होने पर अल कायदा द्वारा फिर उसी तरह का हमला किए जाने की आशंका के कारण अमेरिका के खुफिया और पुलिस विभाग के अधिकारी हाई एलर्ट पर है। खुफिया अधिकारियों को बरसी पर 9/11 जैसा हमला करने की साजिश के बारे में विश्वसनीय लेकिन अपुष्ट जानकारी मिली थी। (वार्ता)