खुदरा में अरहर दाल 120 रुपए प्रति किलो
नई दिल्ली। केन्द्र सरकार राज्यों को गैर मिल प्रसंस्कृत अरहर दाल 66 रुपए प्रति किलो तथा उड़द दाल 82 रुपए प्रति किलो की दर से उपलब्ध कराएगी।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि राज्यों को गैर मिल प्रसंस्कृत 10000 टन अरहर तथा उड़द दाल आवंटित करने का निर्णय लिया है। राज्य सरकारें इन दालों को खुदरा बाजार में उपलब्ध कराएगीं और इन्हें मिल में प्रसंस्कृत करने के बाद 120 रुपए प्रति किलो से अधिक कीमत पर नहीं बेचा जा सकेगा।
राज्यों को जल्द से जल्द अपनी जरूरतों को बताने को कहा गया है ताकि खुदरा बाजार में लोगों को उचित मूल्य पर दालें मिल सकें तथा इसके मूल्यों को नियंत्रित किया जा सके।
सरकार ने दाल की आवश्यकता को पूरा करने के लिए दालों का 50000 टन का बफर स्टाक बनाया है तथा इसके लिए एक लाख टन और दाल खरीदने की योजना है। (वार्ता)