शुक्रवार, 4 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. आरती/चालीसा
  4. ॐ नमः शिवाय
Written By WD Feature Desk

ॐ नमः शिवाय

- कैलाश प्रसाद यादव 'सनातन'

ॐ नमः शिवाय
कंठ में विष, विषधर की माला,
चंद्रगंग से शोभित मुख है,
मुख पर शोभित, भंग का प्याला
 
सत्य ही शिव है,
शिव ही सुंदर,
 
मेरा भगवन्‌ भोला-भाला
तेरे सहारे जीवन नैया,
कोई नहीं अब तेरे सिवाय
 
ॐ नमः शिवाय‌,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय।