रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. व्रत-त्योहार
  4. »
  5. आरती/चालीसा
  6. साईं दीदार तेरा हो जाए...
Written By WD

साईं दीदार तेरा हो जाए...

साईं आरती

साईं दीदार तेरा हो जाए

हम पे उपकार तेरा हो जाए

मेरी क्या सबकी ये तमन्ना है 2

सारा संसार तेरा हो जाए

देख लें तुझको गर चमन वाले 2

फूल क्या खार तेरा हो जाए

इससे पहले कि ले वो हमसे हिसाब 2

हर गुनहगार तेरा हो जाए

तेरा घर बार मेरा हो बैठा 2

मेरा घर बार तेरा हो जाए

तूने बांटा है प्यार लाखों में 2

मुझसे भी प्यार तेरा हो जाए

ये दुआ है कि एक बार नहीं 2

साईं हर बार तेरा हो जाए

साईं दीदार तेरा हो जाए।