मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. ऑनलाइन पत्रकारिता का डेढ़ दशक
  3. वेबदुनिया के 15 वर्ष
  4. 2001
Written By
Last Updated : सोमवार, 22 सितम्बर 2014 (12:51 IST)

2001

वेबदुनिया
महाकुंभ 12 वर्ष में एक बार प्रमुख चार स्थानों पर आयोजित होता है। यह विश्‍व का सबसे बड़ा धार्मिक मेला माना जाता है। कुंभ मूलत: हिन्दू संतों का समागम आयोजन आयोजन है, जिसमें करोड़ों की संख्या में देश-विदेश से आम जनता पांच शाही स्नान करने के लिए शामिल होती है।

वेबदुनिया ने 2001 में प्रयाग कुंभ में उत्तरप्रदेश सरकार के साथ आधिका‍रिक वेबसाइट का निर्माण कर पूरे विश्व में हिन्दी में कुंभ का शानदार कंटेंट उपलब्ध कराया। कुंभ की इस वेबसाइट का उद्‌घाटन उत्तरप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री राजनाथसिंह ने किया था। वेबदुनिया की इस प्रस्तुति की विश्वभर में सराहना हुई थी। प्रयाग कुंभ के दौरान कुंभ मेले में इंटरनेट का प्रचार-प्रसार करने के लिए सरकार और वेबदुनिया ने संयुक्त प्रयास कर मीडिया कैंप का संचालन किया था।