• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा

मां, माटी, मानुष की जीत-ममता

मां, माटी, मानुष की जीत-ममता -
FILE
तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल-कांग्रेस गठबंधन को मिले जनादेश को मां, माटी, मानुष की जीत करार दिया है।

सुश्री बनर्जी ने आरंभिक रुझानों में वाम मोर्चे पर अपनी पार्टी को मिल रही भारी बढ़त के बीच अपनी पहली प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह आम आदमी और लोकतंत्र की जीत है। उन्होंने अपने निवास के सामने जुटे हजारों कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील की।

सुश्री बनर्जी ने कहा कि यह मां, माटी, मानुष की जीत है और यह पिछले तीन दशकों से चले आ रहे संघर्ष में अपनी जान गंवाने वाले कार्यकर्ताओं के बलिदान को याद करने का समय है। उन्होंने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे राज्य में सुशासन और अच्छा प्रशासन देने की कोशिश करेंगी।

ममता ने कहा कि हम अच्छी सरकार देंगे। राज्य में तानाशाही और अत्याचार समाप्त होगा। उन्होंने कहा कि इतने वर्षों की प्रताड़ना के खिलाफ यह लोगों की जीत है। तृणमूल नेता ने प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी गठबंधन की जीत के लिए बधाई दी।

मैं मनमोहन, सोनिया की आभारी हूं : तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में गठबंधन की ऐतिहासिक जीत के लिए वे प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अभारी हैं, जिन्होंने इस जीत के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी।

ममता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मुझे जीत के लिए अफगानिस्तान से शुभकामना संदेश भेजा है। मैं इससे काफी खुश हूं। मैं उनके प्रति आभार व्यक्त करती हूं। ममता ने कहा कि वे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की भी आभारी हैं, जिन्होंने इसी प्रकार का संदेश भेजा है। उन्होंने कहा कि कई नेताओं की ओर से उन्हें इसी प्रकार के संदेश मिले हैं। (एजेंसियां)