• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 16 मई 2011 (18:09 IST)

ममता का सोनिया गांधी को न्योता

ममता का सोनिया गांधी को न्योता -
FILE
तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने सोमवार को यहां कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की और उन्हें पश्चिम बंगाल की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया।

पश्चिम बंगाल में हाल में सम्पन्न विधानसभा चुनाव में शानदार सफलता हासिल करने के बाद ममता ने यहां सोनिया गांधी से उनके सरकारी निवास दस जनपथ पर मुलाकात की। करीब 20 मिनट की इस मुलाकात के बाद ममता ने कहा कि हमने उन्हें (सोनिया) को कोलकता में आयोजित होने वाली अपनी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया है।

उन्होंने कहा कि राजीव गांधी जब प्रधानमंत्री थे उस जमाने से उनका गांधी परिवार से संबंध रहा है और सोनिया ने उन्हें चुनाव परिणाम आने के बाद भी बधाई दी थी और आज भी बधाई दी है।

यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस पार्टी उनकी सरकार में शामिल होगी, ममता ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस को सरकार में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है और भरोसा जताया कि कांग्रेस सरकार में शामिल होगी। उन्होंने कहा कि हमने उन्हें आमंत्रित किया और वे हमें बताएंगे।

संवाददाताओं से बातचीत के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकुल राय भी मौजूद थे। यह पूछे जाने पर कि उनके स्थान पर अगला रेल मंत्री कौन होगा, ममता ने कहा कि यह प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह तय करेंगे। इस सवाल पर कि क्या मुकुल राय रेल मंत्रालय में उनकी जगह लेंगे, ममता ने इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार किया और कहा कि वे मुकुल राय के साथ यहां (सोनिया निवास) इसलिए आई थीं क्योंकि वे शहर में उपलब्ध थे और साथ ही स्पष्ट किया कि सोनिया से मुलाकात के दौरान राय मौजूद नहीं थे। (भाषा)