• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. कैटरीना कैफ
Written By समय ताम्रकर

कैटरीना कैफ : रेम्बो की बहन सेम्बो

कैटरीना कैफ
PR
रणबीर कपूर ने कैटरीना कैफ को नया नाम दिया है ‘रेम्बो की बहन सेम्बो’। पता नहीं सलमान खान इस नाम को पसंद करेंगे या नहीं। कैटरीना को यह नाम देने की एक वजह है।

राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘अजब प्रेम की गज़ब कहानी’ का एक्शन सीन फिल्माया जा रहा था। रस्सी से बनी सीढ़ी के सहारे रणबीर और कैटरीना को 200 फीट की ऊँचाई तक जाना था। यूनिट के लोग इस बात से पूरी तरह आश्वस्त थे कि रणबीर बड़ी आसानी से यह कर लेंगे। नाजुक कैटरीना के बारे में उनके इस तरह के खयालात नहीं थे।

जब दोनों ने रस्सी की सीढ़ी पर चढ़ना आरंभ किया तो सभी लोगों की आँखें उस समय आश्चर्य से फटी रह गईं जब कैटरीना, रणबीर को पीछे छोड़ते हुए 200 फीट की ऊँचाई पर जा पहुँचीं। सभी ने कैटरीना की तारीफ की। उस दिन के बाद रणबीर ने कैटरीना को ‘रेम्बो की बहन सेम्बो’ पुकारना शुरू कर दिया।