• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अलविदा 2024
  4. Most Popular Indian Web Series of 2024
Written By WD Feature Desk
Last Updated : मंगलवार, 10 दिसंबर 2024 (16:39 IST)

साल 2024 में OTT पर छाई रहीं ये 5 वेब सीरीज, क्या आपने देखी हैं?

साल 2024 में OTT पर छाई रहीं ये 5 वेब सीरीज, क्या आपने देखी हैं? - Most Popular Indian Web Series of 2024
Most Popular Indian Web Series of 2024: बीता साल मनोरंजन जगत के लिए एक बेहतरीन साल साबित हुआ। खासतौर पर OTT प्लेटफॉर्म्स पर कई वेब सीरीज ने दर्शकों का दिल जीता। ‘हीरामंडी’, ‘पंचायत 3’, ‘गुल्लक 3’, ‘कोटा फैक्ट्री 3’ और ‘ये काली काली आंखें 2’ जैसी सीरीज ने स्टोरीलाइन, परफॉर्मेंस और निर्देशन के नए मापदंड स्थापित किए।

हीरामंडी’ – ऐतिहासिक पृष्ठभूमि में नारी शक्ति का चित्रण

संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी’ ने अपनी खूबसूरत सिनेमेटोग्राफी और दमदार कहानी से दर्शकों को बांध रखा। यह वेब सीरीज भारतीय इतिहास की पृष्ठभूमि में महिलाओं की कहानियों को बयां करती है।

 ‘पंचायत 3’ – कॉमेडी और इमोशन का बेहतरीन मिश्रण

अमेज़न प्राइम की यह वेब सीरीज गांव के साधारण जीवन और पंचायत सचिव अभिषेक त्रिपाठी की कहानी को मजाकिया अंदाज में पेश करती है। ‘पंचायत 3’ ने ग्रामीण भारत की झलक को बड़े ही रोचक अंदाज में प्रस्तुत किया।

गुल्लक 3’ – हर भारतीय परिवार की कहानी

मध्यमवर्गीय परिवारों की जिंदगी पर आधारित, ‘गुल्लक 3’ ने छोटे-छोटे पलों में छिपी बड़ी खुशियों को दिखाया। दर्शकों ने इस सीरीज को दिल से अपनाया।

 ‘कोटा फैक्ट्री 3’ – सपनों और संघर्ष की कहानी

कोटा फैक्ट्री की तीसरी किस्त छात्रों की जिंदगी के संघर्ष, सपनों और कोचिंग हब के दबाव को खूबसूरती से पेश करती है। इसके पात्रों ने एक बार फिर दिल जीत लिया।

 ‘ये काली काली आंखें 2’ – थ्रिलर और रोमांस का धमाका

‘ये काली काली आंखें’ के दूसरे सीजन ने थ्रिलर और रोमांस का बेहतरीन मेल पेश किया। इसकी दिलचस्प कहानी और ट्विस्ट दर्शकों को अंत तक जोड़े रखते हैं।

2024 की सर्वश्रेष्ठ OTT सीरीज की खास बातें
दमदार कहानी – सभी सीरीज की कहानी ने दर्शकों को बांधने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
स्टार परफॉर्मेंस – कलाकारों के उम्दा अभिनय ने किरदारों को जीवंत बना दिया।
डायरेक्शन – हर सीरीज में निर्देशन का खास ध्यान रखा गया।
 
2024 ने भारतीय OTT प्लेटफॉर्म्स पर मनोरंजन की नई ऊंचाइयों को छुआ। इन 5 वेब सीरीज ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और बेहतरीन कंटेंट का उदाहरण पेश किया। आप इनमें से कौन सी सीरीज सबसे ज्यादा पसंद करते हैं?