शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. विश्व कप क्रिकेट 2015
  3. रिकॉर्ड
  4. World cup 2015, India bowled out opposition 7th time in the row
Written By
Last Updated : गुरुवार, 19 मार्च 2015 (17:34 IST)

भारत ने लगातार सातवीं बार विपक्षी टीम को ऑलआउट किया

भारत ने लगातार सातवीं बार विपक्षी टीम को ऑलआउट किया - World cup 2015, India bowled out opposition 7th time in the row
भारत ने क्वार्टरफाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ बेहतरीन जीत दर्ज करते हुए विश्व कप के सेमीफाइनल में छठी बार प्रवेश किया। भारत ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश टीम को बुरी तरह 109 रनों से रौंदते हुए एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया।
 
 
विश्व कप में लगातार सातवें मैच में भारत ने विपक्षी टीम को ऑलआउट किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने मैच में 302/6 बनाए और जवाब में बांग्लादेश टीम को 193 रनों पर ऑलआउट कर दिया।

भारत ने यह उपलब्धि पहली बार हासिल की है। यह कारनामा करने वाली वह दुनिया की पहली टीम भी बन गई है। इससे पहले भारत ने 1983, 1985, 1999 और 2006 में चार बार विरोधी टीम को ऑलआउट किया था। भारत ने पिछले मैच में जिम्बाब्वे को 50 ओवरों के पहले समेटकर दक्षिण अफ्रीका के रिकॉर्ड (विश्व कप में लगातार 6 बार विपक्षी टीम को 50 ओवरों के अंदर समेटना) की बराबरी की थी। द. अफ्रीका ने यह रिकॉर्ड 2011 में पिछले विश्व कप में बनाया था। 
 
भारत आजकल बेहतरीन गेंदबाजी कर रहा है। इसका सुबूत पिछले सात मैचों में भारतीय गेंदबाजों के द्वारा विपक्षी टीम को पूरी तरह से ऑलआउट करना है। साथ ही भारत ने विश्व कप में सर्वाधिक लगातार मैच जीतने के सिलसिले में एक और जीत को जोड़ते हुए लगातार जीत की संख्या 11 कर दी है।

भारत ने विश्व कप इन टीमों को समेंटा
 
पाकिस्तान : 224 रन (47 ओवर में)
दक्षिण अफ्रीका : 177 (40.2 ओवर में)
यूएई : 102 (31.3 ओवर में)
वेस्टइंडीज : 182 (44.2 ओवर में)
आयरलैंड : 259 (49 ओवर में)
जिम्बाब्वे : 287 (48.5 ओवर में)
बांग्लादेश : 193 (45 ओवर में)