गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. विश्व कप क्रिकेट 2015
  3. रिकॉर्ड
  4. World Cup 2015, india-Bangladesh match, Records
Written By
Last Modified: गुरुवार, 19 मार्च 2015 (13:39 IST)

आंकड़ों के अनुसार मेलबर्न में भारत की जीत तय

आंकड़ों के अनुसार मेलबर्न में भारत की जीत तय - World Cup 2015, india-Bangladesh match, Records
मेलबर्न। भारत ने वर्ल्ड कप 2015 के दूसरे क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश को जीत के लिए 303 रनों का लक्ष्य दिया है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 300 या 300 रनों से अधिक के स्कोर का पीछा करते हुए आज तक कोई भी टीम नहीं जीती। इस आंकडे के अनुसार भारत इस मैच का विजेता होगा।

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में सबसे अधिक 297 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की गई है। यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है, जो उसने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था।

इस तरह मेलर्बन में कभी भी 300 या इससे अधिक रनों के स्कोर का पीछा करते हुए कोई टीम नहीं जीती। भारत ने क्वार्टर फाइनल में 302 रन बनाए हैं, इसलिए रिकॉर्ड पूरी तरह भारत के पक्ष में है।