गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. विश्व कप क्रिकेट 2015
  3. समाचार
  4. Pakistani cricketer
Written By
Last Modified: कराची , रविवार, 29 मार्च 2015 (18:55 IST)

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से सीखे पाकिस्‍तान

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से सीखे पाकिस्‍तान - Pakistani cricketer
कराची। पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों ने रविवार को देश के क्रिकेट प्रशासन से विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की सफलता से सबक लेने की अपील की।
 
ऑस्ट्रेलिया के 5वीं बार चैंपियन बनने के बाद पूर्व खिलाड़ियों ने इन दोनों टीमों के कप्तानों को श्रेय दिया जिन्होंने अपने खिलाड़ियों को अधिक आनंदायक, दर्शनीय और आक्रामक क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया।
 
पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने जियो न्यूज चैनल से कहा कि इससे पता चलता है कि कप्तान की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण होती है, न्यूजीलैंड भले ही हार गया लेकिन अपनी टीमों के नया दृष्टिकोण  भरने के लिए दोनों कप्तानों को श्रेय जाता है। पूर्व टेस्ट कप्तान रमीज राजा ने भी दोनों टीमों के रवैए  की तारीफ की।
 
उन्होंने कहा कि ब्रैंडन मैक्कुलम की कप्तानी में न्यूजीलैंड क्रिकेट को नया जीवन मिला। वे आज  (रविवार को) हार गए लेकिन अब वह मजबूत टीम है और भविष्य में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।  हम बैठकर इंतजार नहीं कर सकते। हमें भी सकारात्मक नेतृत्व और बेहतर समन्वय की जरूरत है।
 
एक अन्य पूर्व कप्तान मोहम्मद यूसुफ ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड इसलिए फाइनल में  पहुंचे, क्योंकि उनके पास अच्छे खिलाड़ी थे।
 
उन्होंने कहा कि उनके खिलाड़ी तकनीकी रूप से अच्छे हैं और वे सीखना चाहते हैं। हमारे पास  बल्लेबाजी में इस तरह के खिलाड़ी नहीं हैं और इसलिए हम हार झेल रहे हैं। यह नए खिलाड़ियों से  जुड़ा मसला नहीं है। यह अच्छे और तकनीकी तौर पर मजबूत खिलाड़ियों को तैयार करने से जुड़ा  है। (भाषा)