• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. विश्व कप क्रिकेट 2015
  3. समाचार
  4. Msrefi Murtaza
Written By
Last Modified: मेलबर्न , गुरुवार, 19 मार्च 2015 (23:08 IST)

बांग्लादेशी कप्तान मुर्तजा एक मैच के लिए निलंबित

विश्व कप क्रिकेट
मेलबर्न। बांग्लादेश के कप्तान मशरेफी मुर्तजा को भारत के खिलाफ विश्व कप के क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान धीमी ओवर गति रखने के कारण एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया है और इसके अलावा उन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना किया गया है।
 
बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित समय में दो ओवर कम किए थे। मुर्तजा की कप्तानी में पिछले 12 महीने के अंदर दूसरी बार उनकी टीम ने निर्धारित समय में कम ओवर किए जिसके कारण कप्तान को एक मैच के लिए निलंबित किया गया। 
 
बांग्लादेश टीम के खिलाड़ियों पर भी उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना किया गया है। आईसीसी के बयान के अनुसार, ‘मैच रेफरी रोशन महानामा ने मशरेफी को निलंबन की सजा सुनाई क्योंकि बांग्लादेश ने निर्धारित समय में दो ओवर कम किए थे। 
 
मशरेफी को नौ मार्च को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए विश्व कप मैच के दौरान धीमी ओवर गति का दोषी पाया गया था। मशरेफी ने अपना दोष और सजा स्वीकार कर ली है और इसलिए इस मामले में आगे सुनवाई की जरूरत नहीं है।’ 
 
मैदानी अंपायर अलीम डार और इयान गाउल्ड, तीसरे अंपायर स्टीव डेविस और चौथे अंपायर पाल रीफेल ने धीमी ओवर गति का आरोप लगाया था। (भाषा)