शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. विश्व कप क्रिकेट 2015
  3. समाचार
  4. Highest run scorer batsman in cricket world cup
Written By
Last Updated : मंगलवार, 27 जनवरी 2015 (12:55 IST)

वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले पांच बल्लेबाज़

वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले पांच बल्लेबाज़ - Highest run scorer batsman in cricket world cup
सचिन तेंदुलकर : वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांच बल्लेबाजों में ‍'क्रिकेट के भगवान' नंबर वन हैं।  सचिन ने कुल 45 मैचों खेले हैं। इसमें उन्होंने 56.95 के औसत से 2278 रन बनाए हैं।

वर्ल्ड कप में सचिन  का स्ट्राइक रेट 38.98 रहा हैं। सचिन के इन रनों में 6 शतक और 15 अर्द्धशतक शामिल हैं। 
 

रिकी पोंटिंग : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और 'पंटर' के नाम से मशहूर रिकी पोंटिंग ने वर्ल्ड कप में 46 मैच खेले  हैं। पोंटिंग ने 45.46 के औसत से 1743 रन बनाए हैं।

वर्ल्ड कप में पोंटिंग का स्ट्राइक रेट 79.95 रहा है।  वर्ल्ड कप में पोंटिंग के 5 शतक और 6 अर्द्धशतक शामिल हैं। 
 

ब्रायन लारा :  महान बल्लेबाजों में गिने जाने वाले इस कैरेबियन क्रिकेटर ने वर्ल्ड कप में 34 मैच खेले हैं।

लारा  ने 42.24 के औसत से वर्ल्ड कप में 1225 रन बनाए हैं। इसमें 2 शतक और 7 अर्द्धशतक शामिल हैं।
 

सनथ जयसूर्या : श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाज सनथ जयसूर्या वर्ल्ड कप में इस क्रम में चौथे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

जयसूर्या ने 38 मैचों में 34.26 के औसत से 1165 रन बनाए हैं। इनमें 3 शतक और 6 अर्द्धशतक शामिल हैं।

जैक कैलिस : दक्षिण अफ्रीक के इस ऑलराउंडर ने वर्ल्ड कप में 36 मैचों में 1148 रन बनाए हैं। कैलिस का औसत 45.92 रहा है।
वर्ल्ड कप में कैलिस का स्ट्राइक 74.40 रहा है। कैलिस के नाम वर्ल्ड कप में 1 शतक और 9 अर्द्धशतक हैं।