मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. विश्व कप क्रिकेट 2015
  3. समाचार
  4. Gayle best batsman, Bolt-Stark best baller
Written By
Last Updated :मेलबर्न , रविवार, 29 मार्च 2015 (15:57 IST)

क्रिस गेल टॉप बल्लेबाज, बोल्ट-स्टार्क बेस्ट गेंदबाज

क्रिस गेल टॉप बल्लेबाज, बोल्ट-स्टार्क बेस्ट गेंदबाज - Gayle best batsman, Bolt-Stark best baller
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर एक बार फिर विश्व कप खिताब जीत लिया। इस विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया का भले ही कोई बल्लेबाज टॉप 5 में शामिल न हो लेकिन उन्होंने साबित कर दिया कि वे ही विश्व चैंपियन है।
 
टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल 16 छक्कों और 58 चौकों की मदद से 547 रन बनाकर शीर्ष बल्लेबाज बने, जबकि ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट 22 विकेट लेकर गेंदबाजों में शीर्ष पर रहे।
 
वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने 26 छक्के मारकर सिक्सर किंग का खिताब जीता। गुप्टिल ने स्पर्धा में सर्वाधिक चौके मारे और दक्षिण अफ्रीका के रिली रोसोयू 9 कैच लपककर बेस्ट फिल्डर बने।