शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. विश्व कप क्रिकेट 2015
  3. समाचार
  4. Cricket world cup 2015
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 16 जनवरी 2015 (18:35 IST)

विश्वकप 2015 में ये खिलाड़ी मचा सकते हैं धमाल

विश्वकप 2015 में ये खिलाड़ी मचा सकते हैं धमाल - Cricket world cup 2015
विश्वकप 2015 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। ऐसे में कौन-कौन से खिलाड़ी कठिन चुनौती पेश कर सकते हैं। यूं तो विश्वकप में की ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो अपने दमखम से अकेले ही टीम की नैय्या पार लगाने का माद्दा रखते हैं। ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जिन्होंने 2 अप्रेल 2011 के बाद खेले गए मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन कर लोगों का ध्यान अपनी ओर खीचा है।    
 
दो अप्रेल 2011के बाद दुनिया में अगर किसी बल्लेबाज की बल्लेबाजी की बात की जाए तो सबसे भरोसेमंद विराट कोहली हैं। हालांकि, डीविलियर्स जैसे खिलाड़ी भी किसी भी टीम का खेल बिगाड़ने का माद्दा रखते हैं।   
 
विराट कोहली (सबसे बड़ा खिलाड़ी)
 
विराट कोहली ने दो अप्रेल 2011 के बाद खेले गए 92 वनडे मैचों में 4254 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी लाजवाब रहा, उन्होंने ये रन 94.95 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से बनाए हैं।

कोहली ने इस दौरान सबसे ज्यादा 16 शतक व 20 अर्धशतक लगाए हैं। इस दौरान उनका औसत 57 रहा। कोहली ने 16 में से 10 शतक विदेश में लगाए हैं। कोहली ने हाल ही में संपन्न हुई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 639 रन बनाए।  
 

एबी डिविलियर्स (दारोमदार कप्तानी का)

एबी डिविलियर्स ने दो मार्च 2011 के बाद खेले गए 56 मैचों में 2687 रन बनाए हैं। वे हर 100 गेंदों में 105 रन बनाते हैं, अब आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि वे कितने विस्फोटक बल्लेबाज हैं।

डिविलियर्स ने इस दौरान 7 शतक के साथ 16 अर्धशतक लगाए हैं। विश्वकप 2015 में वे भारत के खिलाफ 22 फरवरी को मेलबर्न में उतरेंगे।  

जेम्स फॉकनर (नया है पर खरा है)
 
जेम्स फॉकनर ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक है। यूं तो ऑस्ट्रेलियाई टीम इस बार आलराउंडर से सजी हुई है लेकिन फॉकनर अपनी की बात ही कुछ और है, वे किसी भी समय गेंद व बल्ले दोनों से विरोधी टीम को पटखनी देने का माद्दा रखते हैं।

दो अप्रेल 2011 के बाद फॉकनर के प्लेइंग रिकॉर्ड पर नजर दौड़ाई जाए तो उन्होंने 33 मैचों में 670 रन बनाए हैं इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 109 से अधिक रहा। भारत के खिलाफ 29 गेंदों में 64 रन बनाकर वे अपनी टीम को जीत दिला चुके हैं।     
 
 
 

लसिथ मलिंगा (यॉर्कर का बेताज बादशाह)
 
श्रीलंका के लसिथ मलिंगा अपनी धारदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। 2007 के विश्वकप में उन्होंने अफ्रीका के खिलाफ 4 गेंदों में 4 विकेट लेकर नाकों चने चबवा दिए थे।

लसित मलिंगा इस विश्वकप में श्रीलंका के फिर से सबसे बड़े हथियार होंगे। मलिंगा ने दो अप्रेल 2011 के बाद केले गे 93 मैचों में 144 विकेट लिए हैं। 

शाहिद अफरीदी ( बूम-बूम)
 
शाहिद अफरीदी ने अपनी गेंदबाजी के पांस में अच्छे से अच्छे बल्लेबाजों को बौना साबित कर चुके हैं। इस विश्वकप में फिर से वे पाकिस्तानी गेंदबाजी का मुख्य हथियार होंगे।

दो अप्रेल 2011 के बाद साहिद अफरीदी ने 69 मैचों में 78 विकेट लिए हैं इस दौरान उनका इकॉनमी रेट बेहतरीन रहा।