गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. विश्व कप क्रिकेट 2015
  3. समाचार
  4. Cricket toss coin
Written By
Last Modified: वेलिंगटन , रविवार, 22 मार्च 2015 (23:16 IST)

अब क्रिकेट प्रेमी बनेंगे 'टॉस' के बॉस

Cricket World Cup 2015
वेलिंगटन। अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों को विश्व कप के दौरान 49 मैचों में 'टॉस' के लिए इस्तेमाल किए गए सिक्कों की बोली लगाने का मौका दे रहा है।
एसई प्रोडक्ट्स ने 2011 विश्व कप के दौरान भी एक ऐसा कार्यक्रम लांच किया था, जो काफी सफल रहा था। इसी के मद्देनजर इस बार भी ऐसा ही कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। प्रशंसकों के पास मैच में इस्तेमाल किए गए आधिकारिक सिक्कों को जीतने का मौका है। इस टूर्नामेंट में टॉस के लिए इस्तेमाल सिक्कों पर मैच की तारीख लिखी हुई है। 
 
क्रिकेट प्रशंसकों के पास पहली बार विश्व कप के प्रत्येक मैच के मैच अधिकारियों के हस्ताक्षर वाले आधिकारिक स्कोर कार्ड को अपना बनाने का मौका भी होगा। साथ ही चार क्वार्टर फाइनल, दो सेमीफाइनल और फाइनल में इस्तेमाल की गई गेंद की भी बोली लगाई जाएगी।
 
प्रशंसक सिक्के, आधिकारिक स्कोर कार्ड और सात मैचों में इस्तेमाल होने वाली गेंद को डब्ल्यूडब्यूडब्यू डॉट आईसीसी-शॉप डॉट कॉम पर बोली लगाकर खरीद सकते हैं। वेबसाइट पर उपलब्ध प्रत्येक चीजों को आईसीसी से आधिकारिक मान्यता प्राप्त है। (वार्ता)