गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. विश्व कप क्रिकेट 2015
  3. समाचार
  4. Brendon macculum, World cup 2015, Newzeland, Australia, World cup champion
Written By
Last Updated : रविवार, 29 मार्च 2015 (16:33 IST)

ब्रेंडन का लचर प्रदर्शन ले डूबा न्यूजीलैंड को

ब्रेंडन का लचर प्रदर्शन ले डूबा न्यूजीलैंड को - Brendon macculum, World cup 2015, Newzeland, Australia, World cup champion
विश्व कप के बड़े मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने के लिए आए न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम पहली गेंद से प्रहार करने की कोशिश में नजर आए व लगतार दो गेंदों में बीट होने के बाद वे क्लीन बोल्ड हो गए और यहीं से न्यूजीलैंड टीम के विकटों का पतझड़ शुरु हुआ जो अंत तक नहीं थम पाया।
 

 मैक्कुलम के आउट होने के बाद एक शतकीय साझेदारी जरूर हुई लेकिन न्यूजीलैंड का वह खेल नहीं दिखा जो उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में दिखाया। न्यूजीलैंड ने मैक्कुलम के आउट होते ही अपने हथियार डाल दिए।   
 
मैक्कुलम ने सेमीफाइनल मैच की ही तरह धुआंधार शुरुआत देनी चाही,लेकिन कहते हैं ना कि हर दिन आपका नहीं होता। ऐसा ही हुआ और मैक्कुलम धराशाई हो गए।    
 
मैक्कुलम अच्छी तरह जानते थे कि स्टार्क इस टूर्नामेंट के सबसे खतरनाक बॉलर हैं ऐसे में अगर वे उन्हें थोड़ी देर थम कर खेलते तो नतीजा शायद कुछ और होता। बहरहाल कप्तान मैक्कुलम की जल्दबाजी भरी बल्लेबाजी ने न्यूजीलैंड के विश्व कप जीतने के सपने को धूमिल कर दिया।