शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. विश्व कप क्रिकेट 2015
  3. समाचार
  4. 6 batsman of ICC cricket world cup
Written By
Last Updated : मंगलवार, 27 जनवरी 2015 (14:21 IST)

विश्व कप 2015 के ये छह सूरमा बल्लेबाज

विश्व कप 2015 के ये छह सूरमा बल्लेबाज - 6 batsman of ICC cricket world cup
वेबदुनिया डेस्क 

वर्ल्ड कप 2015 में विश्व के सूरमा बल्लेबाज अपना कारनामा दिखाने को बेताब हैं। हमने वर्ल्ड कप 2015 में खेल रहे विश्व के दिग्गज बल्लेबाजों में से छह चुनिंदा विस्फोटक बल्लेबाज चुने हैं, जो इस टूर्नामेंट में विरोधी टीमों के लिए सबसे बड़ी परेशानी होंगे। आइए जानते हैं वे कौन से बल्लेबाज हैं जो इस विश्व कप में अपनी छाप छोड़ेंगे। 
 
1. विराट कोहली : भारत के सबसे प्रतिभावान बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली के प्रदर्शन के आसपास ही भारत का विश्व कप अभियान 2015 भी है। कोहली के बल्ले का दम हर बड़ी टीम देख चुकी है। कोहली विदेश में रन बनाने में माहिर हैं और जिस जुनून और जज्बे से वे पारी जमाते हैं, उससे मैच किसी भी वक्त भारत के पक्ष में करवट ले लेता है। 
 
ऑस्ट्रेलिया में कोहली ने खूब रन बनाए हैं। पिछली टेस्ट सीरीज़ में वे अपना फॉर्म दिखा चुके हैं। इसके अलावा भारत के पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान होबार्ट वनडे में उनके तूफानी शतक को कौन भूल सकता है? कोहली लक्ष्य का पीछा करते हुए और भी खतरनाक हो जाते हैं। अपने वनडे शतकों में से अधिकतर उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए ही बनाए हैं। 
 

2. एबी डिविलियर्स :  वनडे क्रिकेटर में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स की  बल्लेबाजी का 'विकराल रूप' कई बार हमने देखा है। विश्व कप 2015 के लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेट कीपर एडम गिलक्रिस्ट ने डिविलियर्स को मोस्ट वैल्युएबल क्रिकेट आन प्लेनेट’ (धरती पर सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर) करार दिया है।
 
वनडे क्रिकेट में ऐसा कई बार साबित हो चुका है कि डिविलियर्स अगर क्रीज़ पर हैं तो फिर कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहीं है। वे विश्व कप 2015 में विरोधी टीमों के लिए सबसे बड़ी चुनौती होंगे। 
 
डिविलियर्स इस बार टीम के कप्तान भी हैं और चैलेंज पसंद करने वाले इस खिलाड़ी के पास अपनी टीम पर 'चोकर्स' का ठप्पा हटाने का बेहतरीन मौका हैं।

3. इयॉन मोर्गन : इंग्लैंड के नए कप्तान मोर्गन के कंधों पर वर्ल्ड कप 2015 में बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया का मौसम रास आता है और यहां खेलने का इस टीम को लंबा अनुभव है। 
 
मोर्गन खुद एक लाजवाब हिटर हैं और अपने दम पर मैच जिताने का हुनर खूब जानते हैं। इस वर्ल्ड कप में उनकी टीम को कोई कमजोर नहीं कह सकता और अगर मोर्गन का फॉर्म कायम रहा तो फिर इंग्लैंड का वह ख्वाब भी सच हो सकता है जो वह 1975 से देख रहा है। 
 
मोर्गन 2015 के उन सूरमा खिलाड़ियों में शामिल हैं जिनसे क्रिकेट के इस सबसे बड़े महाकुभ में चमत्कार की आशा है।

4.  क्रिस गेल : क्रिस गेल की लंबी हिट ने बड़ी बड़ी टीम के खेल बिगाड़े हैं। गेल अपनी टीम को विश्व कप जिता सकते हैं या नहीं यह दूसरी बात है, पहले सवाल यह है कि नॉकआउट दौर में गेल किसी भी मजबूत टीम को टूर्नामेंट से बाहर करने का माद्दा रखते हैं। 
 
जब भी किसी मजबूत टीम का मैच वेस्टइंडीज़ से होगा, उसकी पूरी रणनीति गेल के ईर्द गिर्द ही रहेगी। गेल अगर फेल तो मैच काबू में वरना गेल बेकाबू हो गए तो वे पहले भी कई टीमों का खेल बिगाड़ चुके हैं।
 
गेल के बड़े शॉट से बचने का उपाय दनिया के प्रमुख गेंदबाज भी तलाश कर रहे हैं।

5. ब्रेंडन मैक्यूलम : न्यूजीलैंड की सभी विरो‍धी टीमों के लिए बुरी खबर यह है कि वर्ल्ड कप 2015 शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैक्यूलम फॉर्म में हैं। मैक्यूलम गेंदबाजों की हालत किस हद तक बिगाड़ सकते हैं, उसका अंदाज़ा विश्व की सभी प्रमुख टीमों को है। 
 
मैक्यूलम अपने घरेलू मैदानों पर विदेशी टीमों का स्वागत करने के लिए बेताब हैं। वनडे क्रिकेट में तेज़ी से रन बनाने के सुपर स्पेशलिस्ट मैक्यूलम को रोकने विरोधी टीमों के लिए बड़ी चुनौती है।

6. डेविड वॉर्नर : चुनौती चाहे कितनी ही बड़ी क्यों न हो ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर हमेशा तैयार रहते हैं। अब तक वॉर्नर ने अपने बल्ले से कई बार विरोधी टीमों के मजबूत से मजबूत किले को ढहाया है। अब बारी है सबसे बड़ी परीक्षा विश्व कप 2015 की। 
 
ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप 2015 के अभियान में वॉर्नर एक मुस्तैद कमांडो की भूमिका में हैं जिसका काम है पहला वार करना। वॉर्नर ने कई बार यह दिखाया है कि अच्छी शुरुआत से बड़े लक्ष्य वाला मैच भी आसान बन जाता है। 
 
वॉर्नर अपनी सरजमीं पर यह विश्व कप खेल रहे हैं और यह बात विरोधी खेमे में अतिरिक्त परेशानी का कारण है। वॉर्नर से ऑस्ट्रेलिया को बहुत उम्मीदें हैं और वे भी क्रिकेट के इस महासंग्राम में गेंदबाजों की खटिया खड़ी करने के लिए तैयार हैं।