शनिवार, 26 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. विश्वकप 2011
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई , रविवार, 3 अप्रैल 2011 (01:21 IST)

मुरली ने क्रिकेट को अलविदा कहा

मुरली ने क्रिकेट को अलविदा कहा -
श्रीलंका के स्टार ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। यह अलग बात है कि भारत के खिलाफ मिली हार के कारण वह विश्वकप की खिताबी जीत के साथ अपने करियर का अंत नहीं कर पाए।

श्रीलंका की भारत के हाथों विश्वकप फाइनल में छह विकेट की हार के साथ ही मुरलीधरन के 19 साल के करियर का अंत हो गया, जिसमें वह विवादों से भी घिरे रहे लेकिन आखिर में टेस्ट और वन डे में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में अलविदा हुए।

मुरलीधरन ने रिकॉर्ड 800 विकेट लेकर पहले ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने पिछले साल भारत के खिलाफ ही गाले में अपना आखिरी और कुल 133वां टेस्ट मैच खेला था।

उन्होंने विश्वकप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला कर लिया था। उन्होंने वनडे में 534 विकेट लिए। (भाषा)