बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indian football Team climbs one place to 125th in FIFA rankings
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2024 (17:15 IST)

भारतीय फुटबॉल टीम एक पायदान के फायदे से फीफा रैंकिंग में 125वें स्थान पर

भारतीय फुटबॉल टीम एक पायदान के फायदे से फीफा रैंकिंग में 125वें स्थान पर - Indian football Team climbs one place to 125th in FIFA rankings
Team FIFA Ranking :  भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम गुरूवार को जारी ताजा फीफा रैंकिंग में एक पायदान के फायदे से 125वें स्थान पर पहुंच गई।
 
इस महीने की शुरुआत में वियतनाम के खिलाफ एक अंतरराष्ट्रीय मैत्रीपूर्ण मैच में 1-1 से ड्रॉ की बदौलत भारत ने एक पायदान का सुधार किया।
 
नये कोच मानोलो मार्केज के मार्गदर्शन में भारत ने अभी तक एक भी मैच नहीं जीता है। टीम उनकी कोचिंग में एक बार हारी है और दो बार ड्रॉ खेले हैं। इससे भारत को +0.26 अंक मिले हैं जिससे टीम के कुल अंक 1133.78 हो गए हैं।
 
एएफसी तालिका में भी भारत एक पायदान के लाभ से 22वें स्थान पर पहुंच गया है जबकि वियतनाम को तीन पायदान का नुकसान हुआ है।
 
विश्व चैंपियन अर्जेंटीन 1883.5 अंक के साथ शीर्ष पर बरकरार है। उसके बाद फ्रांस, यूरोपीय चैंपियन स्पेन, इंग्लैंड और ब्राजील शीर्ष पांच में शामिल हैं।  (भाषा)
ये भी पढ़ें
पहले खोखो विश्व कप में भाग लेंगे इंग्लैंड, जर्मनी, नीदरलैंड, ब्राजील