बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. आलेख
  4. Raksha Bandhan preparations
Written By

पहले से ही कर लीजिए रक्षाबंधन की ये तैयारियां, वरना बाद में हो सकती है परेशानी

पहले से ही कर लीजिए रक्षाबंधन की ये तैयारियां, वरना बाद में हो सकती है परेशानी - Raksha Bandhan preparations
बहनें रक्षाबंधन आने से पहले ही इस दिन को मनाने की तैयारियां शुरू कर देती हैं। आइए एक नजर डालें उन सभी तैयारियों पर जो आपको रक्षाबंधन के लिए पहले से कर लेनी चाहिए।  
 
1. इस दिन विभिन्न शुभ मुहूर्त में आप राखी बांध सकती हैं। अपनी सुविधा अनुसार जो मुहूर्त आप चुनें उसकी जानकारी अपने भाई को भी पहले से दे दें, ताकि यदि वे कहीं व्यस्त हों, तो मुहूर्त के समय तक घर पहुंच जाएं।
 
2. अपने भाइयों के लिए उनकी पसंद और सुविधा के अनुसार ही राखी का चयन करना बेहतर होगा, ताकि वे लंबे समय तक उसे अपनी कलाई पर बांधे रखें।
 
3. बाजार में अलग-अलग प्रकार, डिजाइन व कीमत की राखी उपलब्ध है। अगर आपका भाई छोटा है तो आप । कार्टून कैरेक्टर और सुपर हीरो बने हुए डिजाइन की राखी भी खरीद सकती हैं, जो बाजार में आसानी से मिल जाएंगी।
 
4. मिठाई खरीदते समय अपने भाई की पसंद का विशेष ख्याल रखें। अगर उन्हें आपके हाथों का बना कोई खास व्यंजन पसंद हो, तो आप वह भी बना सकती हैं। उसे बनाने की तैयारी पहले से कर लें।
 
5. इस दिन अगर आप भाई और भाभी की पसंद का खाना बना रही हैं, तो पहले से ही तय कर लें कि क्या बनाने वाली हैं।
 
6. चूंकि यह भाई-बहन का त्योहार है, तो जाहिर है कि आपकी भाभी को भी उनके भाई को राखी बांधनी होगी। ऐसे में राखी बांधने के समय को लेकर पहले से ही प्लानिंग कर लें ताकि किसी को भी परेशानी न हो।
 
7. आजकल सिर्फ भाई ही बहन को तोहफा नहीं देते बल्कि बहनों द्वारा भाई को तोहफा देने का चलन भी बढ़ गया है। अगर आप भी भाई को कुछ देना चाहती हैं तो पहले से ही खरीद कर रख लें।
 
8. राखी की थाली सजाने के लिए आवश्यक सामान जैसे नारियल, कुमकुम, चावल, रुमाल आदि पहले से तैयार रखें।
 
9. इस दिन राखी बंध जाने के बाद का दिन आप कैसे बिताना चाहती हैं, वह भी पहले से प्लान कर लें। अगर परिवार के साथ बाहर जाने का प्लान है तो उसके लिए भी पहले से सब कुछ तय कर लें।        
 
10. जो भाई-बहनें जॉब व किन्हीं अन्य कारणों से घर से बाहर हैं और राखी के दिन घर नहीं आ पा रहे हैं, उनके लिए तोहफे व राखी का पार्सल भी अच्छा विकल्प है। आप चाहें तो साथ में कोई संदेश भी लिख कर भेज सकते हैं।


 
ये भी पढ़ें
त्योहार पर बढ़ते वजन को करें कंट्रोल, जानें 10 टिप्स वरना हो जाएगी मुसीबत...