शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. आलेख
  4. happy woman's day Gifts for women
Written By

women's day पर महिलाओं को क्‍या Gifts दे सकते हैं....

women's day पर महिलाओं को क्‍या Gifts दे सकते हैं.... - happy woman's day Gifts for women
ये गिफ्ट देकर महिलाओं को कराएं स्‍पेशल अहसास
महिलाओं को उपहार बेहद पसंद होते हैं, ऐसे में इस वुमेंस डे पर अगर उन्‍हें उपहार देकर ही इस खास दिन की बधाई देंगे तो उनके लिए यह दिन और अधिक खास हो जाएगा। आइए जानते हैं अंतरराष्‍ट्रीय वुमंस डे पर महिलाओं को क्‍या गिफ्ट दे सकते हैं।
 
स्‍मार्ट वॉच रखेगी अपडेट
स्‍मार्ट वॉच इस दौर में सबसे अच्‍छा गिफ्ट साबित हो सकता है। यह देकर आप उन्‍हें यह अहसास करा सकते हैं कि आपको उनकी सेहत की परवाह है। दरअसल, स्‍मार्ट वॉच में हार्ट रेट, वॉकिंग का रिकॉर्ड, हार्ट बीट आदि से लेकर कई तरह के फंक्‍शन है, जो उन्‍हें उनकी हेल्‍थ के बारे में अपडेट रखेगा।
 
ऑर्गेनिक परफ्यूम 
अगर आपकी महिला मित्र को खुश्‍बू से प्‍यार है तो उसे कोई बेहद आकर्षक और मन मोह लेने वाला परफ्यूम उपहार में दिया जा सकता है। इसके लिए बाजार में एक से एक महक वाले परफ्यूम उपलब्‍ध हैं। बेहतर होगा आप ऑर्गेनिक परफ्यूम का चुनाव करेंगे।
 
नॉवेल या कोई कविता संग्रह  
यदि आपकी महिला मित्र, मां, बहन या कोई खास दोस्‍त को पढने का शौक है तो उन्‍हें किसी अच्‍छी नॉवेल, कविता का कोई संग्रह दिया जा सकता है। अपनी गर्लफ्रेंड को रोमांटिक नॉवेल या कविताएं भेंट की जा सकती है।
 
मेकअप से है प्‍यार तो 
यह उपहार आपकी कोई खास दोस्‍त या पार्टनर के लिए सही रहेगा। अगर उन्‍हें मेकअप करना अच्‍छा लगता है तो उन्‍हें मेकअप किट दी जा सकती है। बाजार में या ऑनलाइन कई अच्‍छी मेकअप किट उपलब्‍ध है। जिसमें उनके सजने-संवरने का हर सामान मौजूद हो। इससे उन्‍हें खुशी मिलेगी।
 
इनसे भी मिलेगी उन्‍हें खुशी
इसी तरह महिलाओं को उनकी पसंद का कोई उपहार, साडी, सूट, बैग, क्‍लचर्स, म्‍यूजिक सीडी से लेकर और भी कई तरह की महिलाओं से संबंधित चीजें भेंट में दी जा सकती है। गिफ्ट देने का मकसद यह है कि इस खास मौके पर आप उन्‍हें खुशी दें।
 
ये भी पढ़ें
Motivation Tips : अमीर बनने के बाद आदमी करता है 3 गलतियां