मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. आलेख
  4. 5 tips for washing jeans
Written By

इन तरीकों से धोएं अपनी जींस, तो हमेशा लगेगी नई जैसी

इन तरीकों से धोएं अपनी जींस, तो हमेशा लगेगी नई जैसी - 5 tips for washing jeans
इन दिनों छोटे बच्चों से लेकर युवा और बड़े, महिला व पुरुष सभी की अलमारी में जींस के कम से कम कुछ जोड़ें तो जरूर मिल जाएंगे। जींस के साथ पेयर करके कई तरह से कपड़े पहने जा सकते है, जींस कई अवसरों के लिए फिट बैठ जाती है। ऐसे में सवाल ये है कि जींस को कैसे धोया जाए? जिससे कि ये लंबे समय तक नई जैसी बनी रहे और अपनी चमक न खोए। आइए, हम आपको कुछ टिप्स बताते हैं -
 
1 अगर आप जींस को वॉशिंग मशीन में धो रहे हैं, तो मशीन को जेंटल मोड पर रखें। ऐसा करने से जींस का रंग जल्द फीका नहीं पड़ेगा।
 
2 जींस धोने के लिए माइल्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें। ब्लीच और ऐसे डिटर्जेंट जिनमें अधिक मात्रा में कास्ट‍िक सोडा हो, उनका इस्तेमाल न करें।
 
3 जींस धोने के लिए ठंडे व गुनगुने पानी का ही इस्तेमाल करें। जींस को कभी भी ज्यादा गर्म पानी न धोएं। गर्म पानी से धोने की वजह से जींस का रंग फिका पड़ने लगता है।
 
4 जींस को धोने के लिए मशीन में डालने से पहले उल्टा करलें, जिसके बाद ही उन्हें मशीन में धुलने के लिए डालें। ऐसा करने से जींस के खराब होने का खतरा कम हो जाएंगा।
 
5 जींस को बहुत अधिक न धोएं, जब ज्यादा गंदी हो तभी धोएं और अगर संभव हो तो उन्हें बाकी कपड़ों से अलग धोएं, जिससे कि जींस पर दूसरे कपड़ों का रंग न लगने पाए।