• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. नायिका स्पेशल
  4. Kanya sesser Model
Written By प्रीति सोनी

जन्म से पैर नहीं हैं फिर भी करती है मॉडलिंग...

जन्म से पैर नहीं हैं फिर भी करती है मॉडलिंग... - Kanya sesser Model
आपकी कोई भी अक्षमता आपके जीवन का अंत कभी नहीं हो सकती। आप जीवन में अपनी किसी भी अक्षमता से बढ़कर हैं, क्योंकि जिंदगी के पास आपको देने के लिए और भी बहुत कुछ है, और वह आपको बहुत कुछ देती है।
इस बात का एक बेहतरीन उदाहरण है कान्या सेसर। कान्या एक बेहतरीन और खूबसूरत मॉडल हैं, लेकिन एक चीज उन्हें अन्य मॉडल्स से हटकर लेकिन बेहद खास बनाती है... वह ये, कि वे बगैर पैरों के भी आसमां को छूने का हौंसला रखती हैं। 

जी हां, कान्या के पास जन्म से से पैर नहीं हैं, लेकिन यह अक्षमता भी उनके हौंसलों को कम न कर पाई। शारीरिक कमियों के कारण अपने आपको अक्षम या कम आंकने वालों के साथ-साथ सामान्य लोगों के लिए भी वे एक उदाहरण बन चुकी हैं। 
 
जन्म के सिर्फ एक सप्ताह बाद ही कान्या को पालकों द्वारा छोड़ दिया गया था, जिसके बाद एक अनाथाश्रम द्वारा उन्हें अपनाया गया। उन्होंने इस बात को साबित करके दिखाया कि अगर आप दृढ़ निश्चयी और मेहनती हैं तो खूबसूरती मायने नहीं रखती।

लॉस एंजेल्स में रहने वाली थाइलैंड की यह खूबसूरत बाला फिलहाल बतौर एक अंडरवियर मॉडल बेहतरीन काम कर रही हैं और 1000 डॉलर हर दिन के हिसाब से वे कमाती हैं। वे पैरालंपिक में भग लेने की तैयारी भी कर रही हैं। थाइलैंड के एक अनाथालय द्वारा कान्या को तब गोद लिया गया था, जब वे मात्र 5 साल की थीं।
कुछ अलग और हटकर चीजें करना कान्या को भी पसंद आता है और उनकी यह बात दूसरों का हौंसला भी बढ़ाती है। यही बात उनके अंदर के आत्मविश्वास को दोगुना करती है। कान्या का कहना है कि खूबसूरती का कोई स्तर नहीं होता, बल्कि आपकी विलक्षण क्षमता या कोई अद्वितिय बात आपको खूबसूरत बनाती है। 
 
आपकी अक्षमता या कमी सिर्फ आपकी आंखों में होती है। अगर आप इस पर जीत हासिल करना चाहते हैं तो आपको दुनिया को जीतना होगा। कान्या आत्मविश्वास से भरी हुई हैं और उनकी यही बात उनके साथी ब्रियान वाटर्स को भी बेहद पसंद है।