सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. आप और आपका घर
  6. किस्मत चमकाए, फेंगशुई के उपाय
Written By WD

किस्मत चमकाए, फेंगशुई के उपाय

फेंगशुई से संवारें अपना भाग्य

हिन्दी होम टिप्स
ND
यदि आपके घर-परिवार में खुशहाली नहीं है तथा आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभुत्व है तो ऐसी दशा में आप चीनी बेम्बू का घर में प्रयोग करें। बेम्बू का वृक्ष आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा के प्रभाव में वृद्धि लाता है।

यदि आपका भाग्य जैसे आपसे रूठ गया हो तथा सम्पत्ति व आय बढ़ाने के आपके हर उपाय व्यर्थ हो रहे हों, तो मकान या व्यापार स्थल के मुख्य द्वार पर चीनी फेंगशुई की पवन घंटियां तथा चीनी सिक्के लगाएं।

फेंगशुई के अनुसार कछुए को घर में रखना आपकी प्रगति व स्वास्थ्य की दृष्टि से शुभ संकेत होता है।

पानी से भरे एक कटोरे में धातु का बना फेंगशुई कछुआ रखकर इस कटोरे को उत्तर दिशा में रखने से आपके घर में सुख-शांति का वास होता है।

ND
तीन टांगों वाले मेंढक को भी फेंगशुई में समृद्धि का प्रतीक माना गया है।

यदि आपको लगता है कि आपकी आय के सारे स्त्रोत बंद हो गए है तो आप तीन रंगों वाले फेंगशुई मेंढक (जिसके मुंह में सिक्के लगे हो) को अपने घर में इस प्रकार रखें कि मेंढक की पूरी दृष्टि आपके घर की ओर हो। ऐसा करने से आपकी भाग्य वृद्धि होंगी तथा आपकी आय बढ़ेगी।