Last Modified: खंडवा ,
मंगलवार, 1 नवंबर 2011 (00:53 IST)
फिसलने से गाय मृत
नर्मदा नदी का जलस्तर कम होने के कारण स्थानीय घाटों पर जमी काई दुर्घटना का कारण बन रही है। सोमवार सायं साढ़े छः बजे चक्रतीर्थघाट पर एक गाय की फिसलने से मौत हो गई। घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी गई। घटना के बाद नगरवासी आक्रोशित हो उठे और एनएचडीसी पर जमकर भड़के।