• Webdunia Deals
  1. वेबदुनिया सिटी
  2. »
  3. मध्यप्रदेश
  4. »
  5. इंदौर
Written By WD

हौद में गिरने से युवक की मौत (वीडियो रिपोर्ट)

दुर्घटना
कारपेंटरी का काम करने वाले एक युवक की कल रात हौद में गिरने से मौत हो गई। युवक एक टाउनशिप में काम कर रहा था, तभी यह हादसा हुआ।

बिचौली मर्दाना में रहने वाला अमरदास नामक यह युवक लकड़ी के फर्नीचर और दरवाजे खिड़किया बनाने का काम करता था। कल रात बायपास स्थित एक टाउनशिप में काम करने के दौरान युवक हौद में जा गिरा और डुबने से मौत हो गई।