पिकनिक स्थलों पर धारा 144 लगेगी (वीडियो रिपोर्ट)  
					
					
                                       
                  
				  
                  खतरनाक पिकनिक स्थलों पर भी एहतियात के बतौर धारा 144 लगाने के प्रस्ताव पर प्रशासन विचार कर रहा है। पातालपानी में पिकनिक मनाने के दौरान तेज बहाव में बहकर तीन लोगों की मौत होने के बाद इस आशय का निर्णय लिया जा रहा है।