मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025
  1. वेबदुनिया सिटी
  2. »
  3. मध्यप्रदेश
  4. »
  5. इंदौर
Written By WD

कला की विविध विधाओं से रूबरू होने का मौका (वीडियो रिपोर्ट)

नवरात्रि
इंदौर। दुर्गा पांडाल केवल पारंपरिक गरबों को ही नहीं संजोये हैं, बल्कि यहां संस्कृति के विभिन्न पहलू फल-फूल रहे हैं और कला की विविध विधाओं से रूबरू होने का मौका ‍भी मिल रहा है। कल गरबा पांडालों में नृत्य, संगीत और नाटक की धूम रही।