Second earth bound orbit raising maneuver for #Chandrayaan2 spacecraft has been performed today (July 26, 2019) at 0108 hrs (IST) as planned.
— ISRO (@isro) July 25, 2019
For details please check https://t.co/raXNQB76O6#ISRO
दूसरी तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया तो पता चला कि यह तस्वीर Mike Kiev का एक डिजिटल आर्टवर्क है।
तीसरी तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च करने पर हमें यह तस्वीर फोटो स्टॉक वेबसाइट शटरस्टॉक पर मिली, जिसे इलस्ट्रेटर एलन उस्टर ने पोस्ट किया था। इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है- ‘Planet earth with sunrise and moon in space’।
चौथी तस्वीर को रिवर्स इमेज से ढूंढ़ने पर हमें यह तस्वीर न्यूयॉर्क पोस्ट के 2016 के एक आर्टिकल में मिली। इस तस्वीर का डिस्क्रिप्शन था- ‘संपूर्ण अंटार्कटिक क्षेत्र का वैश्विक दृश्य’ और क्रेडिट नासा को दिया गया था।
पांचवीं तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च करने पर हमें यह तस्वीर NASA की वेबसाइट पर मिली जिसे March 2, 2007 को अपलोड किया गया था। इस फोटो का कैप्शन था- ‘चंद्रमा से सूर्यग्रहण’। इस तस्वीर को इलस्ट्रेटर Hana Gartstein ने बनाया है।
वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि वायरल सभी तस्वीरें पुरानी हैं और इनका चंद्रयान-2 से कोई संबंध नहीं है।