गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. social media claims world will end on 29 april as asteroid hits earth, fact check
Written By
Last Updated : मंगलवार, 28 अप्रैल 2020 (12:31 IST)

क्या 29 अप्रैल को विशाल एस्‍टेरॉयड से टकराने पर खत्म हो जाएगी दुनिया...जानिए सच...

क्या 29 अप्रैल को विशाल एस्‍टेरॉयड से टकराने पर खत्म हो जाएगी दुनिया...जानिए सच... - social media claims world will end on 29 april as asteroid hits earth, fact check
कोरोना वायरस महामारी के बीच सोशल मीडिया पर दुनिया खत्म होने के कुछ मैसेज और वीडियो काफी शेयर किए जा रहे हैं। दावा है कि 29 अप्रैल 2020 को दुनिया में महाप्रलय आने वाली है। 29 अप्रैल को एक एस्‍टेरॉयड धरती से टकराने वाला है। इस एस्‍टेरॉयड का आकार हिमालय पर्वत से भी बड़ा है। दावा है कि इस विशालकाय एस्‍टेरॉयड के धरती से टकराने पर दुनिया खत्म हो जाएगी। 

क्या है वायरल-

क्या है सच-

वायरल दावा गलत है, लेकिन यह बात सच है कि 29 अप्रैल को एक एस्‍टेरॉयड हमारे सौर मंडल से गुजरेगा। यह एस्‍टेरॉयड पृथ्‍वी के बहुत पास से गुजरेगा लेकिन टकराएगा नहीं। नासा के मुताबिक, जिस समय यह एस्‍टेरॉयड पृथ्‍वी के निकट से गुजरेगा तब उसकी यहां से दूरी करीब 4 मिलियन किमी यानी 40 लाख किमी होगी। NASA Asteroid Watch के ट्विटर हैंडल से इसके बारे में सभी आधिकारिक जानकारी लगातार अपटेड की जा रही है।



नासा के सेंटर फॉर नियर अर्थ ऑब्जेक्ट स्‍टडीज का कहना है कि 29 अप्रैल, बुधवार को ईस्‍टर्न टाइम सुबह 5.56 पर यह एस्‍टेरॉयड पृथ्‍वी के निकट होकर गुजर जाएगा। इसकी पृथ्‍वी से टकराने की फिलहाल कोई संभावना नहीं है।