बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. social media claims home minister amit shah is suffering from coronavirus, fact check
Written By
Last Updated : सोमवार, 6 अप्रैल 2020 (11:47 IST)

क्या कोरोना वायरस की चपेट में आए गृहमंत्री अमित शाह... जानिए सच...

क्या कोरोना वायरस की चपेट में आए गृहमंत्री अमित शाह... जानिए सच... - social media claims home minister amit shah is suffering from coronavirus, fact check
सोशल मीडिया पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लेकर एक दावा तेजी से वायरल हो रहा है। दावा है कि अमित शाह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। इस दावे के साथ एक न्यूज चैनल पर दिखाई जा रही एक खबर की तस्वीर वायरल हो रही है।

क्या है वायरल-

वायरल तस्वीर में न्यूज चैनल ‘आजतक’ का लोगो लगा हुआ है और नीचे ब्रेकिंग न्यूज में लिखा है- ‘गृहमंत्री अमित शाह कोरोना की चपेट में, पिछले हफ्ते इटली घूमने गए थे, वापस आने पर जांच नहीं करवाई जिससे संक्रमण और ज्यादा फैल गया।’

क्या है सच-

आजतक ने खुद इस खबर को फर्जी बताया है। चैनल का कहना है कि वायरल तस्वीर फोटोशॉप करके तैयार की गई है और चैनल ने यह खबर टेलिकास्ट नहीं की।

भारत सरकार के प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ने भी वायरस तस्वीर का खंडन किया है। पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्वीट कर वायरल फोटो को फर्जी बताया है।



वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि गृहमंत्री अमित शाह को कोरोना वायरस होने की खबर फर्जी है। वायरल तस्वीर फोटोशॉप द्वारा तैयार की गई है।


ये भी पढ़ें
Corona Virus Live Updates : भारत में कोरोना वायरस से गई 109 लोगों की जान, 4067 संक्रमण के शिकार