बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. No Rahul Gandhi did not pushed reporter on rafale question
Written By
Last Updated : बुधवार, 30 जनवरी 2019 (13:38 IST)

क्या राफेल मुद्दे पर सवाल पूछ रहे पत्रकार को राहुल गांधी ने धक्का मारकर गिराया...जानिए सच...

क्या राफेल मुद्दे पर सवाल पूछ रहे पत्रकार को राहुल गांधी ने धक्का मारकर गिराया...जानिए सच... - No Rahul Gandhi did not pushed reporter on rafale question
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अक्सर जाने-अनजाने में की गई अपनी हरकतों के कारण ट्रोलर्स के निशाने पर आते रहे हैं। कभी वे कुंभाराम लिफ्ट परियोजना को कुंभकरण लिफ्ट परियोजना बोल जाते हैं, तो कभी संसद में मोदी को जादू की झप्पी देने के बाद आंख मारते हैं, लेकिन इस बार वे एक ऐसे काम के लिए ट्रोल किए जा रहे हैं, जो उन्होंने किया ही नहीं है। सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही एक तस्वीर में यह दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी ने राफेल मुद्दे पर सवाल पूछने पर एक पत्रकार को धक्का मारकर गिरा दिया। वायरल तस्वीर में राहुल गांधी दिख रहे हैं और एक व्यक्ति गिरता हुआ नजर आ रहा है।



क्या है सच?

सच यह है कि राहुल गांधी ने पत्रकार को धक्का नहीं दिया था, बल्कि उसका पैर फिसल गया था, जिसके कारण वह नीचे गिर गया था। वैसे हमें वायरल दावे की पड़ताल करने की जरूरत नहीं पड़ी, क्योंकि इस घटना के बारे में हमें पहले से ही पता था। यह घटना मीडिया के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी ट्रेंड हुई थी।



हाल ही में राहुल गांधी ओडिशा दौरे पर गए थे। जब वे भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर पहुंचे तो एक पत्रकार उनकी फोटो लेने की कोशिश कर रहा था, तभी उसका पैर फिसला और वह नीचे गिर गया। पत्रकार के नीचे गिरते ही राहुल गांधी दौड़कर उसे उठाने भी आए थे। न्यूज एजेंसी ANI ने भी इस घटना का वीडियो ट्वीट किया था-