रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. वेब-वायरल
  4. internet sensation akshita jain successful blogger yoga instructor
Written By

इंटरनेट पर छाई बॉलीवुड योगा मॉम

internet
काम कोई भी हो, कितना भी सामान्य क्यों न हो, कुछ लोग इसे इतने खास अंदाज से करते हैं कि तुरंत ही चर्चा होने लगती है। खासकर सोशल मीडिया पर इस तरह के प्रभावी लोग तुरंत ही छा जाते हैं। ऐसे ही लोगों में शामिल हैं कैलीफोर्निया की योग सीखाने वाली अक्षिता जैन। 


 
 
बॉलीवुड से जमकर प्रभावित, अक्षिता जैन एक योग सीखाने वाली महिला के अलावा एक फिट मॉम हैं। इनका हर कदम, अन्य मॉम को एक खास लक्ष्य देने के लिए ही उठा लगता है। एक इंसान के कई कामों में पारंगत होने की मिसाल हैं जैन। वह एक जानी मानी कॉस्मेटोलॉजिस्ट  (त्वचा, बालों की देखभाल की एक्सपर्ट) है। इसके अलावा एक स्वस्थ जीवन का वेजेटेरियन डाइट पर टिका होने की समर्थक भी हैं जैन। एक ब्लोगर के तौर पर जैन काफी सफल और प्रभावी हैं। 
 
इनके हर दिन को बेहतर जानने के लिए इनके इंस्टाग्राम से देखिए कुछ बेहद खास तस्वीरें और खुद ही जान लीजिए क्यों यह उर्जा से भरी हुई मॉम इंटरनेट पर कर रही हैं कई लोगों को प्रभावित। 

फोटो सौजन्य : इंस्टाग्राम अकाउंट 



फिटनेस के फायदे है बेमिसाल, हर दिन करें योग...  




दिन कोई भी हो, परिवार का साथ हर पल है खास... 
 
कौन कहता है मस्ती की कोई उम्र होती है ...

 


 


 


 
ये भी पढ़ें
जनरल कमर बाजवा बने पाकिस्तान के नए सैन्य प्रमुख