शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. Fountain water, om, video viral
Written By
Last Updated : गुरुवार, 7 फ़रवरी 2019 (17:37 IST)

क्या ॐ बोलने पर वाकई झरने का पानी फव्वारा बनकर ऊपर आता है...जानिए वायरल वीडियो का पूरा सच...

क्या ॐ बोलने पर वाकई झरने का पानी फव्वारा बनकर ऊपर आता है...जानिए वायरल वीडियो का पूरा सच... - Fountain water, om, video viral
ॐ शब्द में अपार शक्ति है। इसका उच्चारण आपको मानसिक तथा शारीरिक तौर पर स्वस्थ रखता है। कहा जाता है कि इसके जाप से ईश्वर को भी पाया जा सकता है। ॐ के ऐसे ही एक चमत्कारी शक्ति का दावा करता हुआ एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि थाईलैंड में एक छोटा-सा झरना है, जहां ॐ बोलने पर पानी का फव्वारा निकलता है। दावा यह भी है कि पानी का फव्वारा सिर्फ ॐ बोलने पर ही निकलता है।

क्या है वायरल वीडियो में?

वायरल वीडियो में एक बच्ची दिख रही है। जब वह माइक में ॐ का उच्चारण करती है तो पानी का फव्वारा निकलता है, जो पास की पहाड़ी से भी ऊपर निकल जाता है। इस वीडियो को इस कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है-

‘थाईलैंड में एक पर्वत के नीचे पानी का एक छोटा झरना के बाजू वाले पर्वत पर ओम् (ॐ) का उच्चारण करते पानी का फव्वारा बनकर पर्वत से भी ऊपर तक उछलता है...ये किसी बौद्ध साधु संप्रदाय ने बनाया है...मुझे ये नहीं समझ में आता है कि ये ऐसे कैसे होता है? पानी का वजन+गुरुत्वाकर्षण से भी इतना ऊपर पानी सिर्फ आवाज के तरंग से कैसे जा सकता है? ये कोई वैज्ञानिक ही बता सकता है...उसे जानने के लिए मुझे बहुत इंट्रेस्ट है..क्योंकि ऐसा सिर्फ ओम् (ॐ) बोलने पर ही होता है!! ये भी एक अजीबो-गरीब अजूबा है...इसे कई भारतीयों ने ट्राई भी किया है...जय हिन्द’



क्या है सच?

इस वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे पहले हमने वीडियो का एक स्क्रीनशॉट लेकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया, तो हमें चीन की एक साइट पर यह वीडियो मिला। चूंकि हमें चीनी भाषा नहीं आती है, हमने गूगल ट्रांसलेट की मदद ली, जिससे हमें यह पता चला कि यह एक ऐसा फव्वारा है, जो आवाज के साथ ही निकलता है। आवाज जितनी तेज होगी, यह फव्वारा उतनी ही ऊंची जाएगी।

फिर हमने fountain और voice कीवर्ड्स के साथ गूगल पर सर्च किया, तो हमें New China TV का एक वीडियो मिला, जिससे पता चला कि यह वीडियो थाईलैंड का नहीं बल्कि चीन का है। यह वीडियो उत्तरी चीन के शान्शी प्रांत के कैंगशेन पर्वत का है।



पड़ताल में हमें Himalaya Music Fountain के वीडियोज भी मिले, जिससे पता चला कि आवाज के साथ पानी का फव्वारा निकलने के पीछे एक तकनीक है।



जैसे ही आप माइक में चिल्लाते हैं, वैसे ही आपकी आवाज सिग्नल में बदल जाती है और कंट्रोल सिस्टम में भेज दी जाती है, जिसके बाद पानी का फव्वारा निकलता है। इन्हें शाउट फाउनटेन कहते हैं। चीन में इस तरह के कई फव्वारे हैं।

हमारी पड़ताल में वायरल वीडियो के साथ किए गए सारे दावे झूठे साबित हुए।

* वीडियो थाईलैंड का नहीं बल्कि चीन का है।
*फव्वारा सिर्फ ॐ के उच्चारण से ही नहीं निकलता, बल्कि किसी भी प्रकार की आवाज से यह फव्वारा निकलता है।
ये भी पढ़ें
हम सभी 40 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, कौनसी होगी कमल हासन की सीट...