गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. Fact Check: No scheme announced to waive off electricity bill of all citizens
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 28 अगस्त 2020 (19:20 IST)

Fact Check: क्या 1 सितंबर से माफ होगा सबका बिजली का बिल? जानिए सच

Fact Check: क्या 1 सितंबर से माफ होगा सबका बिजली का बिल? जानिए सच - Fact Check: No scheme announced to waive off electricity bill of all citizens
पिछले कुछ दिनों से यूट्यूब पर बिजली बिल माफी का दावा करने वाला एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के मुताबिक, सरकार बिजली बिल माफी योजना 2020 ला रही है। इसके तहत 1 सितंबर से पूरे देश में सबका बिजली बिल माफ होगा।

क्या है सच-

वायरल वीडियो को लेकर प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने फैक्ट चेक कर बताया कि यह दावा फर्जी है। सरकार द्वारा ऐसी किसी योजना की घोषणा नहीं की गई है।

PIB Fact Check ट्विटर हैंडल से लिखा गया है- ‘एक #Youtube वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि बिजली बिल माफी योजना 2020 के तहत 1 सितंबर से पूरे देश में सबका बिजली बिल माफ होगा। #PIBFactCheck: यह दावा फर्जी है। सरकार द्वारा ऐसी किसी योजना की घोषणा नहीं की गई है।’

ये भी पढ़ें
Corona effect : MBBS पाठ्यक्रम में महामारी प्रबंधन भी हुआ शामिल