शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. Did Yogi Adityanath threaten to set country on fire if BJP is voted out
Written By
Last Updated : मंगलवार, 7 मई 2019 (17:03 IST)

क्या योगी आदित्यनाथ ने BJP सरकार गिरने पर पूरे देश में आग लगाने की धमकी दी...जानिए सच...

क्या योगी आदित्यनाथ ने BJP सरकार गिरने पर पूरे देश में आग लगाने की धमकी दी...जानिए सच... - Did Yogi Adityanath threaten to set country on fire if BJP is voted out
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। दावा किया जा रहा है कि सीएम आदित्यनाथ ने वोटर्स को धमकी भरे लहजे में कहा है कि अगर उनकी सरकार गिर गई तो वे पूरे देश में आग लगा देंगे। उनके इस बयान के सबूत के तौर पर यूजर्स किसी टीवी चैनल के स्क्रीनग्रैब-जैसी तस्वीर भी शेयर कर रहे हैं। इसमें सीएम आदित्यनाथ को कानपुर से लाइव बताते हुए उनके नाम से लिखा गया है - अगर हमारी सरकार गीरी तो पुरे देश में आग लगा दूंगा

क्या है वायरल?

फेसबुक यूजर पिंकू गिरि ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा है- “हार सामने देख असलियत पर आ गए भोगी जी कह रहे हैं कि अगर उनकी सरकार गिरती है तो पूरे देश में आग लगा दूंगा…



फेसबुक पर कई अन्य लोगों और पेजों ने भी यह तस्वीर शेयर की है।

क्या है सच?

वेबदुनिया ने सबसे पहले इस खबर पर इंटरनेट पर सर्च किया। यदि सीएम योगी ने ऐसा बयान दिया होता तो समाचार संगठनों ने इस पर खबर छापी होती। लेकिन हमें कोई भी ऐसी खबर नहीं मिली, इसलिए हमें इस स्क्रीनग्रैब की प्रामाणिकता पर संदेह हुआ। 

हमने पाया कि स्क्रीनग्रैब में दिख रहा लोगो ‘मंतव्य न्यूज’ नामक गुजराती न्यूज चैनल का है। चूंकि यह एक क्षेत्रीय गुजराती न्यूज चैनल है, तो कोई बयान गुजराती के बजाय हिंदी में फ्लैश किया जाए, यह संभव नहीं लगता।

आमतौर पर, न्यूज चैनलों में फ्रेम के दोनों ओर मार्जिन होता है। अब आप वायरल स्क्रीनग्रैब को ध्यान से देखें, आदित्यनाथ की तस्वीर में ऊपर और बाईं ओर कोई मार्जिन नहीं है। हमने मंतव्य न्यूज चैनल के वीडियोज देखे और एक भी वीडियो ऐसा नहीं मिला जिसमें किसी फ्रेम के ऊपर और किनारे पर कोई मार्जिन नहीं हो।

वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि योगी आदित्यनाथ के नाम से वायरल बयान फेक है।